top of page

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस : क्विज , रंगोली , रैली आदि जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम( निप्र) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम मुख्यालय में 29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम एल. कृष्णमूर्ति के निर्देशन में बाघ के संरक्षण हेतु विभिन्न जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन नर्मदापुरम सोहागपुर, इटारसी एवं पचमढ़ी में किया गया। नर्मदापुरम में बाघ बचाव अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें मुख्य अतिथि (से.व.नि. उपवनसंरक्षक) मधुकर चतुर्वेदी, एवं , प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती मिश्रा , उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम संदीप फैलोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गुरूदत्त शर्मा द्वारा किया गया। सुमित शाह द्वारा प्रथमत: वान्य प्रकाशन भोपाल द्वारा बनाई गई सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डाक्यूमेंट्री फिल्म तदोपरांत वनरक्षक डाक्यूमेंट्री फिल्म छात्र-छात्राओं को दिखाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुकर चतुर्वेदी (से.व.नि. उपवनसंरक्षक) द्वारा बाघ के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद समस्त छात्र छात्राओं को बाघ के मुखोटे पहनाकर बाघ बचाने की शपथ संदीप फैलोज उपसंचालक एवं साथी स्टॉप श्रीमति पुष्पा मरकाम, बसत पाण्डे, बसंत ठाकुर, रामनिवास मेहरा श्रीमति मनीषा बघेल आदि द्वारा दिलाई गई। इसके पश्चात् रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 30 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार एवं समस्त प्रतिभागीयों को छात्र-छात्राओं को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 07 अक्टूबर के समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। समापन का आभार कु अंकिता तोमर द्वारा किया गया। श्री विद्याभूषण एवं परिक्षेत्र अधिकारी उमेश मारू एवं एस. के. पाठक के द्वारा बाघ दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये गये । गाइडों एवं छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई । जिसमें वन विद्यालय के प्रशिक्षणार्थि भी उपस्थित रहे। रैली के उपरांत क्वीज कॉप्टीशन किया गया। तदोपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा बाघ बचाव पर नाटक किया गया।

उप वनमंडल इटारसी में भी मनाया गया बाघ दिवस

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उप वनमंडल इटारसी में केसला स्थिति शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में एवं विस्थापित ग्राम, साथ ही भौरा के विभिन्न स्कूल में जागुरकता का कार्यक्रम में धीरज सिंह चौहान एवं निशात डीसी परिक्षेत्र तवा बफर द्वारा किया गया।


0 views0 comments