top of page

अनलॉक फाईव सीहोर नगर पालिका ने धार्मिक स्थल स्कूल, कालेज खोले जाने से पूर्व किया सेनिटाईज

-साफ-सफाई कर दवा आदि छिडक़ाव कर नागरिकों को जरुरी सावधानी बरतने की अपील की

-नगर के नागरिकों के स्वास्थ्य हितों के लिये नगर पालिका पुरी तरह जागरुक

-मूंह पर मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखे,साफ-सफाई का ध्यान रखे-नपाध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा



सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देशानुसार नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग सफाई अमले द्वारा अनलॉक फाईव शासन के निर्देशानुसार धार्मिक स्थल एवं स्कूल कालेज खोले जाने की घोषणा की गई है। धार्मिक स्थल स्कूल कालेज खोले जाने से पूर्व सीहोर नगर पालिका की स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों द्वारा नगर के प्राचीन मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों, स्कूल कालेजों के आस-पास साफ-सफाई, दवा आदि का छिडक़ाव एवं सेनिटाईजर कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्णय लिया गया है कि अनलॉक फाईव के अन्तर्गत ग्रीन जोन ऐरिया में सामान्य गतिविधियाँ संचालित करने के लिये सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नागरिक अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये रोजमर्रा की तरह अपनी दिनचर्या जारी रख सकते हैं। नागरिकगण कृपया शासन के बताये गये नियमों का पालन करें। अपने घर के आस-पास कुड़ाकरकट गंदगी न जमा होने दें। सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए मूंह पर मास्क लगायें, मामूली सर्दी,खांसी होने पर अपने निकट स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर जरुरी जांच करायें। म.प्र.सरकार सर्वहारा वर्ग मजदूर भाईयों के लिये शासन की जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर रही है। पात्र नागरिकगण नगर पालिका कार्यालय आकर योजनाओं का लाभ उठायें।