अध्यक्ष ट्रॉफी टेनिस बॉल डे टुर्नामेंट हुआ रोमांचक मुकाबला
वीडी शर्मा इलेवन ने भानु इलेवन को 41 रन से हराया
प्रथम विजेता टीम को 15 हजार व द्वितीय विजेता टीम को 5100 की राशि से किया जायेगा पुरुस्कृत

सीहोर। ज्ञातव्य है कि क्रिकेट खेल प्रेमी युवाओं की मांग पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा स्थानीय गल्ला मण्डी के एम.पी.इ.बी ग्राउण्ड पर अध्यक्ष ट्रॉफी टेनिस बॉल डे टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट का आयोजन संजय शर्मा एवं रोहित राठौर द्वारा किया जा रहा है।
विगत् दिनों से चले आ रहे टूर्नामेंट में शहर की अनेकों टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें आज बुधवार भानु इलेवन ने टॉस जीतकर प्रथम पारी में 90 रन बनायें। जिसका पीछा करते हुए वीडी शर्मा इलेवन टीम ने 41 रन से विजय प्राप्त की। जिसमें अशोक वर्मा ने महत्वपूर्ण पारी खेलते 40 रन बनायें। द्वितीय मैच में वीएनएस क्लब ने आजाद क्लब को 80 रन से हराया। जिसमें सत्यम राठौर ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। साथ ही दीपक मालवीय ने 48 रन बनायें एवं तीन विकिट लेकर अपनी टीम को 82 रन से विजयी दिलाई।
उक्त टूर्नामेंट के फाईनल में प्रथम विजेता टीम को 15 हजार व द्वितीय विजेता टीम को 5100 रुपये की नगद राशि से ट्रॉफी के साथ पुरुस्कृत कर सम्मातिन किया जावेगा।