top of page

अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है घमंड: राहुल गांधी


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में लगाए गए लाकडाउन से साबित होता है कि अज्ञानता से खतरनाक घमंड है। सोमवार को राहुल गांधी ने अल्बर्ट आइंस्टीन के एक कथन का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में यह लिखा है। इससे पहले राहुल गांधी ने लाकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चारों चरणों का एक ग्राफ भी शेयर किया था। इसमें बताया गया था कि देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन ग्राफ्स के साथ अज्ञात के नाम से एक कोट भी शेयर किया और लिखा, ‘पागलपन बार-बार एक ही काम कर रहा है और विभिन्न परिणामों की उम्मीद कर रहा है।’ राहुल गांधी ने जो ग्राफ शेयर किए हैं, उसमें बताया गया है कि जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया तो देश में कोरोना के 9 हजार केस थे।