अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज तक

भोपाल (आरएनएस)। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 27 अक्टूबर से छह नवम्बर तक लाल परेड ग्राउंड पर अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया कि प्रदेश के नौ जिलों भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बैतूल एवं छिंदवाड़़ा के पुरुष आवेदक, जिनकी आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष तक हो, भाग ले सकेंगे। आवेदकों का ऑनलाइन पंजीयन तीन सितम्बर तक भारतीय अग्निवीर सेना की वेबसाइट पर होगा।