top of page

अखिल भारतीय पेंशनर्स महाधिवेशन ने श्री बैरागी को किया सम्मानित

सीहोर। अखिल भारतीय पेंशनर्स समाज के तत्वाधान में दिनांक 20 अक्टुबर 2019 को रीवा में आयोजित पेंशनर्स महाधिवेशन में म.प्र.पेंशनर्स समाज के सीहोर जिलाध्यक्ष के .एल.बैरागी को उनके द्वारा समाज सेवा के साथ ही म.प्र.पेंशनर्स  समाज के जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए कई सेवा निवृत्त पेशनरों को उनके हक राशि दिलाने हेतु लड़ाई लड़ कर न्याय दिलाया, इनके इसी परोपकारी कार्य के प्र्रति मेहन व लगन को देखते इनको सम्मानि किया गया है। श्री बैरागी को सम्मानित किये जाने पर डॉ. साधुराम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, दिनेश तिवारी, अवधनारायण राठौर, ओम प्रकाश राठौर, सी.एस.ठाकुर, सुनील दुबे सहित उनके इश्ट मित्रों ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनको बधाई व शुभकामनाऐं दी  है।

0 views0 comments
bottom of page